Monday, April 29, 2013

आँखें नम होतीं हैं मेरी Ankhein Nam Hotin Hain Meri


आज चल पडा है रूठ कर  एक कतरा आँख से,
हो गया बलिदान फिर एक भाव ही विन्यास से।

ये याद है उसकी  या मेरे अश्रु की  फरियाद है,
झरी जैसे निचुड़ती अंतिम  बूँद हो मधुमास से।

रह गयी हो बस यही अस्थि पञ्जर युक्त कारा,
चल पड़ी हो पुनः जगकर  मृत्यु के परिहास से।

स्वप्न के सन्दर्भ में भी  जी रहा हूँ दर्द केवल,
सत्य खुशियों की बिखरती ओस सी है घास से।

थक गयी है  देह चन्दा  छोड़ दो ये आसमान,
देही चल पड़ी है राह में मुक्ति की सन्यास से।

अब तुम्हारी  याद की  जरुरत नहीं रहती  मुझे,
आँखें नम होतीं हैं मेरी दिल्ली की नंगी प्यास से।

Saturday, April 27, 2013

कैसे भारत सो जाता है Kaise Bharat So Jata Hai


मैं कैसे  बदल जाऊं हर  बार कैसे  जीत बनाऊं, हार,
लाशों के दम पर जीवित दिन कैसे बन जाते त्यौहार?
अगल बगल के ऐरे गैरे जब तब हम पर चढ़ आते हैं,
कैसे भारत  सो जाता है  करवट लेकर ही  दो चार?

काश्मीर वो  रत्नजडित सा  मुकुट हमारी धरती का,
सबसे उज्जवल  अंग सुन्दर शीश  हमारी धरती का,
उस पर जब भी लिखा गया तालिबान को जिन्दावाद,
तब दरबारों की चुप्पी देख आंखें रक्तिम हो जाती है?

राम कोठरी में रहकर  जब थक जाओ तो बतलाना,
जन्मभूमि में जगह नहीं है लंका जाने को कहलाना,
हाँ, एक काम हम कर सकते हैं  तेरह वर्ष बचायेंगे,
किंगफिशर के एयरोप्लेन से  कुछ घंटों में पहुंचाएंगे।

सीता को जन्म नहीं मिलता पैदा होते मर जाती है,
अच्छा है वो दिल्ली का वहसीपन देख नहीं पाती है,
दारू चरस के ठेके गलियों में मौन निमंत्रण देते हैं,
सत्ता के गलियारों को इस पर शर्म नहीं आती है?

कर्म धर्म हुआ  करता है धर्म कर्म कैसे बन जाता,
कैसे धरती गंगा गौ माताएँ करती रहतीं हाहाकार?
स्वप्न देखना  निर्धन का दुनिया को स्वीकार नहीं,
पानी की जंग में मरता बचपन अक्सर होता समाचार।

पत्रकारिता धर्म कहा जाता है कहीं कहीं होता भी हो,
हमने चौराहों तक पर देखी न्यूज़ दुकानों की भरमार
सत्ताधीशों की नामर्दी कब तक अपना भाग्य रहेगा,
मोदी लाओ देश बचाओ अब कर दो इसका उपसंहार।
कैसे भारत सो जाता है करवट लेकर ही दो चार?
 -- Neeraj Dwivedi  

Tuesday, April 16, 2013

मेरा भी इम्तिहान ले लो Mera Bhi Imtihan Le Lo


तुम आँसू  नहीं  जान ले लो ...
मेरा भी  इम्तिहान  ले  लो ...

छुआ तो  एहसास हो जाएगा,
हाथों में तीर  कमान ले लो ...

मरने दो  इंसानियत सड़कों पर,
दायें से अपना ईमान ले लो ...

सौप दो मुझे  भुखमरी और दर्द,
बाकी तुम सारा जहान ले लो ...

पलने दो मेरे भारत को गाँव में,
तुम शहरों का हिंदुस्तान ले लो ...

हम फकीरी  ठाठ से  पलते  हैं,
अपने किये हुए एहसान ले लो ...

छोड़ना नहीं अरबों की मिल्कियत,
जाते जाते अपना सामान ले लो ...
-- Neeraj Dwivedi

Friday, April 12, 2013

जिंदगी और खेल Jindagi aur Khel


कई दिनों से टप टप करती
सुनता हूँ आवाजें,
हैं तो पानी की पर लगती क्यों
भूखी नंगी फरियादें,
जैसे मरता हो विधान देश का
खाकी के पेशों से,
जैसे टपक रहा हो खून देश का
खद्दर के रेशों से।

कई दिनों से आसमान भी
चुप चुप सा रहता है
पानी भी धरती के भीतर
छिपा छिपा बहता है
जब से देखा प्यासा जीवन
मैदानों पर बौछारें
क्रिकेट की पिच पर जीते पैसा
जीवन की होती हारें।

अब मुझको नींद नहीं आएगी
तूफानी रातों में,
मन मेरा चैन नहीं पायेगा
सपनों की बातों में,
मुझको शब्दों में अपने गूंगों की
आवाज व्यक्त करनी है,
मुझको दरबारों के कानों में ये
सर्द आह भरनी है।

भारत के भोलेपन को ठग तुम
चैन नहीं पाओगे,
धरती को बंजर बाँझ बना तुम
जीत नहीं पाओगे,
कल धरती का तन मन बोलेगा
कण कण खौलेगा,
बंदूकों के साये में जीने वालों वक्त
हिमाकत तौलेगा।

Wednesday, April 10, 2013

हम ढूंढ़ लायेंगे Ham Dhundh Layenge


लिखने दो आसमां को बंजर जमीं की कहानी लिखने दो,
दहकता सच  सड़े बदबूदार झूंठ की  जुबानी लिखने दो।

हम ढूंढ़ लायेंगे कल तक फलक से चुन चुन हर एक रंग,
बुनने दो  हवाओं को  श्वेत श्याम रंगी गुबार  बुनने दो।

तय कर लो भाव  भले ही  खरीद लो  पन्ने और स्याही,
स्वाभिमानी कलम को रक्त से ही इतिहासों पर चलने दो।

हमारी कलम  किसी की  बपौती नहीं  जो डर  जाएगी,
इसे बेधड़क  खद्दर के सच झूंठ की  कहानी लिखने दो।

लिखने दो जलन सीने में दबी मर चुकी भूख आँतों की,
बिलखती दर्द से  अधिकार को रोती  मुस्कान कहने दो।

देखने दो  वर्तमान को भूत की  शक्ल खुली आँखों से,
भविष्य को  तैयार होने दो  सच पर अधिकार लेने दो।

सड़कों के तले  चोटों संग पले  भारत की कहानी में,
जलने दो हमें, शुद्ध स्वर्ण सा तपकर  तैयार होने दो।

बंद करो लपेटना सच को रगीन पर्दों में बिकाऊ लोगों,
जीवित हैं कुछ हंस नीर को नीर क्षीर को क्षीर करने को।

बातें बनाने से  संकल्पों के अर्थ  खो नहीं  जाया करते,
शब्द शब्द हैं  अक्षुण्य हैं इन्हें सार्थक विन्यास करने दो।
-- Neeraj Dwivedi

Sunday, April 7, 2013

तोड़ न पाओगे हौसला हवाओं का Tod Na Paoge Hausala Hawayon ka


खद्दर के कानून से रिश्ते करीबी बहुत हैं
यहाँ नोटों की किस्त से बिकते बहुत हैं।

बिखरती रौशनी  है टूट कर  हर ओर,
हमारे दिल के जज्बात पुख्ता बहुत हैं।

मर रहा  कसमसाकर भारत शनैः शनैः
गद्दारों की रक्षा में तैनात बंदूकें बहुत हैं।

मोमबत्तियाँ चलीं थीं लगा जगे हैं लोग
यहाँ नींद में  चलने वाली भेंड बहुत हैं।

लड़ रहें हैं, करते रहेंगे बूँद बूँद बलिदान,
लहू पानी सा  बहाने वाले लोग बहुत हैं।

तुम तोड़ न  पाओगे हौसला हवाओं का,
बसंती आँधियों की उड़ानों के किस्से बहुत हैं।
- Neeraj Dwivedi

Friday, April 5, 2013

क्षणिकाएं


1.
बन तो रहे हैं ...
फ़्लैट ...
ईंटों के पत्थरों के ...
रोज ही नए नए ...
तुम सोचते क्या हो ...
बस तोड़ते जाओ ...
हमारे घर ...

­­­­­­­­­­­­­­­­­­­­­­2.
जरुरी तो नहीं
किसी के
लफ़्ज दर लफ़्ज
समझ ही आएं ...
सुनाई
कम पड़ता है
आसमां से कह दो
जरा करीब आएं ...
________________________________________________________________

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...