Friday, August 30, 2013

नैनीताल Nainital


शोर सुना कल कल कलसा का,
श्वेत वर्ण का  मल मल पानी,
हरित धरा के  अनगिन दर्पण,
देख प्रकृति की  चूनर धानी …

एक श्रृंखला  दमक  रही है,
रश्मिरथी की  कृपापात्र बन,
दूजी  ओढ़े  एक  चदरिया,
मटमैली सी  रूठ  सघन …

दृश्य अनोखे अद्भुत अनुपम,
और चहकते मन का कलरव,
रोम रोम में    भर देता है,
सब खोकर पाने का अनुभव ...

भूल गया हूँ दौड़ भाग सब,
खोने  पाने   की  जद्दोहद,
कैसी ये चिरशांति अपरिचित,
रंगों का  कैसा है ये मद ...

जी करता है खो जाऊं मैं,
इसका हिस्सा हो जाऊं मैं,
ईंटों के जंगल  से बचकर,
सपनों का किस्सा हो जाऊं मैं ...
-- Neeraj Dwivedi

1 comment:

  1. Best Poetry...friend but it is about Nainital or for life..please explain..thanks for sharing.

    ReplyDelete

प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है --

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...