Thursday, July 4, 2013

गोबर Gobar

बजबजाता रहता है
अक्सर
गोबर मस्तिष्क में …
विचारों का
हर तरह के
गंदे, सड़े, गले, बुरे और कुछ अनजान अपरिचित
बड़ी मुश्किल से रोकता हूँ
बाहर निकलने से
रिसने से
कागज पर
डरता हूँ गन्दा न हो जाये
एक कागज, एक आईना, एक इंसान फिर समाज और देश

सड़ने देता हूँ
इस गन्दगी को दिमाग में ही
इन्तजार करता हूँ इसके खाद बनने का
बिखेरता हूँ फिर भावना के खेतों में
कलम की कुदाली से बोता हूँ
दर्द, पीड़ा, अभाव, चाहत, आस और नंगा कड़वा सच
जन्मती है एक नज़्म तब
परिवर्तन लाने को
और वो नज़्म
शहीद हो जाती है इसी कोशिश में
जब लोग अनसुना कर देते हैं
फिर सड़ने लगती है
कहीं किसी के मस्तिष्क में

पुनः खाद बनने को.

-- Neeraj Dwivedi

3 comments:

प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है --

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...