Saturday, June 29, 2013

खामोश पलकें Khamosh Palakein

तेरा इन खामोश पलकों,
संग गुप चुप मुस्कुराना,
आँख से कुछ कर इशारे,
तेरा मुड कर रूठ जाना।

शबनम सा चुपके से बरसना,
और फूलों की पनाहें,
तेरा ये पलकें झुकाना,
और तिरछी सी निगाहें।

ऐ ख़ुशी तू रोक ले अब
और ये कातिल इशारे,
छोड़ कर जाती कहाँ
मदहोश कर किसके सहारे?

ऐ ख़ुशी तू रोक ले अब,

और ये कातिल इशारे। 
-- Neeraj Dwivedi

No comments:

Post a Comment

प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है --

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...