Friday, April 12, 2013

जिंदगी और खेल Jindagi aur Khel


कई दिनों से टप टप करती
सुनता हूँ आवाजें,
हैं तो पानी की पर लगती क्यों
भूखी नंगी फरियादें,
जैसे मरता हो विधान देश का
खाकी के पेशों से,
जैसे टपक रहा हो खून देश का
खद्दर के रेशों से।

कई दिनों से आसमान भी
चुप चुप सा रहता है
पानी भी धरती के भीतर
छिपा छिपा बहता है
जब से देखा प्यासा जीवन
मैदानों पर बौछारें
क्रिकेट की पिच पर जीते पैसा
जीवन की होती हारें।

अब मुझको नींद नहीं आएगी
तूफानी रातों में,
मन मेरा चैन नहीं पायेगा
सपनों की बातों में,
मुझको शब्दों में अपने गूंगों की
आवाज व्यक्त करनी है,
मुझको दरबारों के कानों में ये
सर्द आह भरनी है।

भारत के भोलेपन को ठग तुम
चैन नहीं पाओगे,
धरती को बंजर बाँझ बना तुम
जीत नहीं पाओगे,
कल धरती का तन मन बोलेगा
कण कण खौलेगा,
बंदूकों के साये में जीने वालों वक्त
हिमाकत तौलेगा।

2 comments:

  1. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति आज के ब्लॉग बुलेटिन पर | सूचनार्थ |

    ReplyDelete

प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है --

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...