Saturday, January 26, 2013

ये कैसी काली भोर Ye Kaisi Kali Bhor


गणतंत्र दिवस पर बेशर्मी से नाच रहे हैं मोर,
ये देश वही है जिसके मंत्री होते बैशाखी चोर।

सजे धजे भूत की झांकी ढोल मृदंगों के नीचे,
दबा है वर्तमान की लुटी हुयी इज्जत का शोर।

ये शक्ति प्रदर्शन ला पायेगा उस शहीद का सर,
जिसकी माँ के आँसू संग रोया भारत हरओर।

कब तक कायर खद्दर को ही वीर सलामी देंगे,
दरबारों की इच्छाशक्ति में जंग लगी है जोर।

सेना के शेरों ने करतब जरुर दिखलायें हैं पर,
उनकी आँखों में पाओगे टूटती श्रृद्धा की डोर।

बह गया शहीद का खून भूख ले उडी सुकून,
लाचारी असुरक्षा से डरी है मातृशक्ति हरओर।

इसी देश के कैसे ये हालात, है कैसी ये सौगात,
नपुंसक सत्ता के करतब ले आई ये कैसी भोर।

3 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    वन्देमातरम् !
    गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete

प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है --

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...