Wednesday, November 21, 2012

बासन्ती रंग लेकर निकलना था Basanti Rang Lekar Nikla Tha


निकल पडे पर असरार  संग लेकर निकलना था,
साथ धरती का बासन्ती रंग लेकर निकलना था।

आँख बन्द कर समर्थन तुम्हारा हमसे नही होता,
तुम्हारा साथ देने को घाव दिल पे भी लगना था।

बर्फीले हिमालय का पिघलना असम्भव हो, न हो,
मुश्किल भारत की कई सालों की नींद खुलना था।

हम चल पडे पुरजोर  सपनों के  महल की ओर,
चुभे काटों ने कहा चप्पल पहनकर निकलना था।

टिकाने को महल अपना, न मिली दो गज जमीं,
तो लगा हमें तो जमीं के  आस पास उडना था।

चार शब्द चुनकर लगा, बुन लिया इक आसमाँ,
पल भर टिक सका न, फ़ना आखिर में होना था।

2 comments:


  1. चार शब्द चुनकर लगा, बुन लिया इक आसमाँ,
    पल भर टिक सका न, फ़ना आखिर में होना था।

    .............................दाद कबूल कर ही लीजिए भाई आप!!!

    ReplyDelete
  2. Neeraj ji, gahan arth samente ek sundar kavita. Bahut-2 Badhai!

    Meenakshi Srivastav

    ReplyDelete

प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है --

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...