Tuesday, October 2, 2012

रात भर जलता रहा है चाँद Raat bhar jalta raha hai Chand

रात भर  जलता  रहा है  चाँद, फिर भी,
उधार की  रोशनी फीकी रही, फीकी रही।

चाहे उम्र भर बढती रही हो उम्र, फिर भी,
पल पल  जिंदगी  घटती रही, घटती रही।

पेट भर  खाता  रहा  इंसान,  फिर भी,
उसकी  नियत  भूखी  रही, भूखी  रही।

रात दिन  खटता रहा है बाप, फिर भी,
उसकी  भावना  अवहेलना  पाती  रही।

इस गाँव  मिटता रहा  इंसान, फिर भी,
उस शहर पब में  इंसानियत बढती रही।

चातकों ने जिसका  किया है  इन्तजार,
स्वाति सागरों को  दान में  बंटती रही।

लूट कर  भर लिए, घर सफ़ेदपोशों ने,
आम सपनों  की दुनिया  तडपती रही।

मेरी रगों में रक्त का होता रहा संचार,
पर धरा खून के  आंसू लिए रोती रही।

सब कुछ  दिया, जिस  धरती ने, उसे,
कुछ शब्द मिले, वही  गुनगुनाती रही।

5 comments:


  1. लूट कर भर लिए, घर सफ़ेदपोशों ने,
    आम सपनों की दुनिया तडपती रही।
    न्योंछावर हो गए दोस्त आप पर ,बिछ गए .क्या खूब लिखते हो.खुदा सलामत रखे .

    ReplyDelete
  2. जीवन का सत्य लिए ...मन को छूने वाले भाव ...!!

    बहुत सुंदर रचना .....
    शुभकामनायें ....

    ReplyDelete
  3. बेहतरीन अभिव्यक्ति .....
    http://pankajkrsah.blogspot.com पे पधारें स्वागत है

    ReplyDelete
  4. अच्छी रचना.........

    ReplyDelete
  5. This blog is so nice to me. I will keep on coming here again and again. Visit my link as well.. bandar poker

    ReplyDelete

प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है --

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...