Thursday, February 9, 2012

एक स्वप्न

अभी  तक  हकीकत  बखानी  है मैंने,
अब  तक कही सच की कहानी है मैंने,
आज  स्वप्न एक  आँखों में  ठहरा है,
थोड़ा  सा  मुश्किलथोड़ा  गहरा   है,
लगता नहीं आसान होगी राह इसकी भी,
फिर भी इसको हकीकत बनानी है मैंने।

अभी  तक  हकीकत  बखानी  है मैंने,
अब तक  कही सच की कहानी है मैंने,
आज एक स्वप्न  बिखेरूँगा धरा पर मैं,
जितना कर सकूँगा इसको सच करूँगा मैं,
मैं देखता हूँ छोटा  गाँव जगमगाता सा,
साफ सुथरी गलियाँ थोड़ा मुसकुराता सा।

बाकी का स्वप्न हाईकू के रूप में

जन निर्धन,
हम दो हमारे दो,
सम जीवन।

नहीं चाहिए,
किसी को आरक्षण,
सम समाज,

खुश किसान,
साफ सुथरा गाँव,
मेरा भारत।

सद्भाव मर्म,
एक सफ़ेद रंग,
अनेक धर्म।

कैसा लगा स्वप्न? आप साथ देंगे हमारा इसे सच करने में?
ये मेरे सबसे पहले हाईकू हैं, त्रुटियों के क्षमा करिएगा परन्तु त्रुटियाँ जरूर बताइएगा।

2 comments:

  1. सुन्दर है ख्वाब आपका

    ReplyDelete
  2. सद्भाव मर्म,
    एक सफ़ेद रंग,
    अनेक धर्म।

    सबकी सुख शांति की कामना लिए सपना ....सुंदर लिखा है....

    ReplyDelete

प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है --

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...