Monday, January 2, 2012

तलाश: वक्त की तलाश


तलाश
वक्त की तलाश,
उमड़ते घुमड़ते सजल बादलों के संग,
चहुँ ओर बिखरा उज्जवल भगवा रंग,
भानु की अनुपम छटा बिखरी गगन में,
या नवक्रांति की पताका फहरती पवन में,
दूर से अविराम आती पाँञ्चजन्य ध्वनि,
अधूरी नींद से जगकर तत्पर कर्ममुनि,
मैं आज निकला हूँ किसी की तलाश में,
काश मिल जाये फिर से कोई क्रांतिवीर,
भविष्य के स्वर्णिम वक्त के लिबास में
मैं आज फिर निकला हूँ

6 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर ...
    लाजवाब.

    ReplyDelete
  3. Depth in the language... Happy New Year Dear:)

    ReplyDelete
  4. सुंदर पंक्तियाँ!

    ReplyDelete
  5. आपके ब्लॉग का कलेवर देख कर तो ठिठक गया मैं ..बेहतरीन है जी बेहतरीन । बहुत ही सुंदर रचना । टैम्पलेट ने प्रभावित कर दिया मुझे ।

    ReplyDelete
  6. काश मिल जाये फिर से कोई क्रांतिवीर,
    भविष्य के स्वर्णिम वक्त के लिबास में
    मैं आज फिर निकला हूँ।
    ...kabhi n kabhi jarur koi to aayega..yahi vishwas hai...
    badiya sakaratak prastuti

    ReplyDelete

प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है --

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...