Saturday, November 26, 2011

जिद्दी हैं खुद को अब तक बदला नहीं है



ये इश्क है मेरा कोई तमाशा नहीं है,
दर्द है मेरा पानी का बताशा नहीं है

वक्त की तपिश का अंजाम मालूम है,
मेरे प्यार का अब ये जनाजा नहीं है

मालूम है गहराइयाँ उनके भी हद की,
अब खुद को डुबोने का कायदा नहीं है

बह चले जो लहरों में मिलते हैं अक्सर,
अब मेरा उनसे मिलने का इरादा नहीं है

दर्द और नफरत की हद से हूँ वाकिफ,
ये दोनों मिले हैं मुझे मैंने खरीदा नहीं है

लाख कमियाँ दिखें ज़माने को हम में,
जिद्दी हैं खुद को अब तक बदला नहीं है

Thursday, November 17, 2011

बस उसकी ही अंगड़ाई में



इन सर्द अँधेरी रातों में, रुक रुक होती बरसातों में।
वो दीप आस का लगता था, तेरी उन भोली बातों में॥

साथ चले दो कदमों में, सिहरन होती थी रग रग में।
दूरी थी बहुत जरा सी पर, मन उड़ता था बस मीलों में॥

इस सागर की गहराई सी, तेरे मन की चतुराई में।
सत्प्रेम अंकुरित मन मेरा, विकसित होता तरुणाई में॥

छल छल करती नदिया या, गंभीर जलधि का अंतरतम।
जीवन की अविरल गंगा थी या था सावन का चंचलपन?

मन की सारी गुपचुप बातें, होती उनसे चतुराई में,
सब कुछ कह डाला हमने, हम रिक्त हुये तन्हाई में॥

हम निपट अकेले रहते हैं, अनचाही विवश जुदाई में।
वक्त लगे ठहरा रहता है, बस उसकी ही अंगड़ाई में॥

अब किससे और कैसे बोलें, जब कोई साथ नहीं देता।
हमको बस लिखना पड़ता है, इस सुंदर रीती तन्हाई में॥

Thursday, November 10, 2011

मेरी आवाज Meri Awaj


मैं खोना नहीं चाहता अपनी आवाज,
एहसानों के नीचे क्यूँ दबाते हो मुझे?

सिद्दत से बेहद चाहा है हमने तुमको,
खुद ही कमजोर क्यूँ बनाते हो मुझे?

हमें पता है तुमने भुला दिया है हमें,
अब खुद याद आ क्यूँ सताते हो मुझे?

वक्त के थपेड़ों ने बहुत सितम ढाएँ है,
हालचाल पूछ झूठे मरहम क्यूँ लगाते हो मुझे?

अकेले चल सकता हूँ पता है मुझे, अब
दो कदम की लाठी बन बूढ़ा क्यूँ बनाते हो मुझे?

मैं खोना नहीं चाहता अपनी आवाज,
एहसानों के नीचे क्यूँ दबाते हो मुझे?

Sunday, November 6, 2011

सूरज का एकाकीपन



एकाकी मानव का अस्तित्व प्रदर्शित,
ये सूरज का एकाकीपन है,
अभी मद्धिम है आभा इसकी,
या प्रखर तेज का सीधापन है?

सतत प्रगति का है ध्वजवाहक,
या है समय का अनुसंधान,
ये सूरज का आवारापन है,
या मानव जीवन का बंजारापन?

ये जीवन के अरुण क्षितिज पर,
सतत निखरता बालकपन है,
उड़ उड़ कलरव करते पंछी,
और बिहंसती प्रकृति साथ है,

खेल खेल में बढ़ते बालक,
की भांति सूर्य का चढ़ जाना है,
ये विकसित होता मानव मन है,
या सुन्दर होता अम्बर तन है?

Wednesday, November 2, 2011

एक साधक


आज कोई साधक है मगन,
शायद बन रही है एक धुन।

खुद में मस्त है, अनजान है,
रचता काव्य का अभियान है,
मेरा झट से जा पहुँचा है मन,
उसके साथ है अविचल लगन॥

साथ ही दिखता बडा सानन्द है,
शायद सृष्टि का आनन्द है,
स्थान सुन्दर पर है निर्जन,
न जाने हो रहा है किसका वर्णन?

चाहता है शान्ति का सन्देश देना,
या नयी क्रान्ति का उद्घोष करना,
प्रेम से कविता का करता सृजन,
काव्य का सृंगार करता शान्त मन॥

आज कोई साधक है मगन,
शायद बन रही है एक धुन।

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...