Thursday, November 17, 2011

बस उसकी ही अंगड़ाई में



इन सर्द अँधेरी रातों में, रुक रुक होती बरसातों में।
वो दीप आस का लगता था, तेरी उन भोली बातों में॥

साथ चले दो कदमों में, सिहरन होती थी रग रग में।
दूरी थी बहुत जरा सी पर, मन उड़ता था बस मीलों में॥

इस सागर की गहराई सी, तेरे मन की चतुराई में।
सत्प्रेम अंकुरित मन मेरा, विकसित होता तरुणाई में॥

छल छल करती नदिया या, गंभीर जलधि का अंतरतम।
जीवन की अविरल गंगा थी या था सावन का चंचलपन?

मन की सारी गुपचुप बातें, होती उनसे चतुराई में,
सब कुछ कह डाला हमने, हम रिक्त हुये तन्हाई में॥

हम निपट अकेले रहते हैं, अनचाही विवश जुदाई में।
वक्त लगे ठहरा रहता है, बस उसकी ही अंगड़ाई में॥

अब किससे और कैसे बोलें, जब कोई साथ नहीं देता।
हमको बस लिखना पड़ता है, इस सुंदर रीती तन्हाई में॥

9 comments:

  1. बहुत सुन्दर कविता,nicely expressed!!........and why ur blog is technically so confusing???make it easily accessible..

    ReplyDelete
  2. Vidya Ji, Bahut abhar apka ... I was just experimenting with the structure of the blog, thanks for your feedback.

    I have changed the structure of the blog now, if still it is confusing, then I will come with the oldest simple and static format.

    ReplyDelete
  3. हम निपट अकेले रहते हैं, अनचाही विवश जुदाई में।
    वक्त लगे ठहरा रहता है, बस उसकी ही अंगड़ाई में॥

    अब किससे और कैसे बोलें, जब कोई साथ नहीं देता।
    हमको बस लिखना पड़ता है, इस सुंदर रीती तन्हाई में॥
    ................................................bahut khubsurat lagi aapki ye rachna...lazabab ....niche ki ye do line kafi khubsurat hai...

    ReplyDelete
  4. neeraj,now this format is fine .....its convenient.thanks.

    ReplyDelete
  5. for viewing ur posts/poems its good...but what about ur profile...and followers etc???

    ReplyDelete
  6. Thnk you all of you for appreciation.

    Vidya ji, Is this Okk now.. And a round of applause and huge thanks for your valuable suggestions.
    Thank you.

    ReplyDelete
  7. बेहद ही बढिया समझाते हुए लिखा है।

    ReplyDelete
  8. yes neeraj ..its absolutely fine...
    keep writing...
    great luck.

    ReplyDelete

प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है --

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...