Saturday, September 17, 2011

ये धरा नहीं है, जन्नत है



जन्मों से जिसको माँगा है,

वो पूरी होती मन्नत है।
ये धरा नहीं है, जन्नत है।

शस्य श्यामला धरती प्यारी,
ईश्वर की एक अमानत है,
सबको ये खैर मिलेगी कैसे?
बस ये तो मेरी किस्मत है॥
ये धरा नहीं है, जन्नत है।

क्रांतिवीर विस्मिल की माता,
जननी है नेता सुभाष की,
पद प्रक्षालन करता सागर,
जिसके सम्मुख शरणागत है॥
ये धरा नहीं है, जन्नत है।

बाँट दिया हो भले तुच्छ,
नेताओं ने मंदिर मस्जिद में,
भूकम्पों से ना हिलने वाला,
हिमगिरी से रक्षित भारत है॥
ये धरा नहीं है, जन्नत है।

संस्कार शुशोभित पुण्यभूमि,
हैं प्रेमराग में गाते पंछी,
दुनिया को राह दिखाने की,
इसकी ये अविरल गति है॥
ये धरा नहीं है, जन्नत है।

आदिकाल से मानव को,
जीवन का सार सिखाया है,
स्रष्टि का सारा तेज ज्ञान,
जिसके आगे नतमस्तक है॥
ये धरा नहीं है, जन्नत है।

जन्म यहाँ फिर पाना ही,
मेरा बस एक मनोरथ है,
कर लूँ चाहे जितने प्रणाम,
पर झुका रहेगा मस्तक ये॥
ये धरा नहीं है, जन्नत है।

ये धरा नहीं है, जन्नत है।

13 comments:

  1. Very beautiful poem on motherland. Heard such a nice poem after a long long time...

    ReplyDelete
  2. bahut pyaari rachna hai neeraj ji...likhte rahiye.

    ReplyDelete
  3. Aap sabka bahut bahut aabhar ... age bhi pyaar dete rahiyega. Bahut shukriya.

    ReplyDelete
  4. bahut hi sunder prastuti .bahut badhaai aapko.
    आप ब्लोगर्स मीट वीकली (९) के मंच पर पर पधारें /और अपने विचारों से हमें अवगत कराइये/आप हमेशा अच्छी अच्छी रचनाएँ लिखतें रहें यही कामना है /
    आप ब्लोगर्स मीट वीकली के मंच पर सादर आमंत्रित हैं /

    ReplyDelete
  5. बहुत भावपूर्ण रचना ! बधाई !

    ReplyDelete
  6. धरा तो जन्नत है नीरजजी पर इस जन्नत को इंसान जन्नत कहाँ रहने दे रहे अपने स्वार्थ के कारण ये जन्नत जैसी धरा को नरक बनाने पर तूले हुए हैं /आपकी सोच बहुत अच्छी और गहरी है बहुत प्यारी रचना लिखी है आपने हमारी धरा पर /काश हर इंसान इसी तरह सोचता /बहुत बधाई आपको /

    ReplyDelete
  7. क्रांतिवीर विस्मिल की माता,

    जननी है नेता सुभाष की,

    पद प्रक्षालन करता सागर,
    आज देश को सुभाष जी चाहिए

    ReplyDelete

  8. दिनांक 10/03/2013 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    -----------
    मैं प्रतीक्षा में खड़ा हूँ....हलचल का रविवारीय विशेषांक.....रचनाकार निहार रंजन जी

    ReplyDelete
  9. अति सुन्दर काव्य कृति.

    ReplyDelete

प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है --

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...