Friday, September 16, 2011

नाजायज भी जायज है



तू अगर खड़ी हो सम्मुख तो,
दिल की दुर्घटना जायज है,
आँखों की बात करूँ कैसे?
इनका ना हटना जायज है॥

स्वप्नों में उड़ना जायज है,
चाँद पकड़ना जायज है,
गर तुम हो साथ मेरे तो,
दुनिया से लड़ना जायज है॥

किसी और से आँख लड़े कैसे?
ये सब तो अब नाजायज है
तू हो मेरे आलिंगन में तो,
धरती का फटना जायज है॥

चाहें लाख बरसतें हो बादल,
उनका चिल्लाना जायज है,
गर तेरा सर हो मेरे सीने पर,
बिजली का गिरना जायज है॥

अचूक हलाहल हो सम्मुख,
मेरा पी जाना जायज है,
इक आह हो तेरे होंठों पर,
तो मेरा डर जाना जायज है॥

स्रष्टि का क्रंदन जायज है,
हिमाद्रि बिखंडन जायज है,
मेरे होंठो पर हों होंठ तेरे,
तो धरा का कम्पन जायज है॥

तू हो तीर खड़ी नदिया के,
उसका रुक जाना जायज है,
बस तेरे लिए हे प्राणप्रिये,
मेरा मिट जाना जायज है॥

11 comments:

  1. I like it as it has some old world hindi poetry charm...Sorry, can't find anything bad in the expression...

    ReplyDelete
  2. बहुत ही खुबसूरत अभिवयक्ति....

    ReplyDelete
  3. आलोचना कभी और सही..."लिखा है जब इतना सुन्दर तो
    प्रशंसा करना जायज़ है..."
    बहुत खूब.....

    ReplyDelete
  4. सब जायज है तो आलोचना कि‍स चीज की, की जाये? आप ही बतायें?

    ReplyDelete
  5. अरे राजे जी, ये तो आपका बड़प्पन और आपका प्यार है. नहीं तो मैं हूँ ही क्या?

    आभार सुषमा जी, सारु जी और विद्या जी.

    ReplyDelete
  6. kya prem purn abhivyakti hai bhai.....dilkash.....:)

    ReplyDelete
  7. bahut ache sir ji,prem se bhari hui pyali le kar aapne ye kavita likhi hai ..:)

    ReplyDelete
  8. जैसा कि आप कहते है प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है । अगर कुछ आलोचना लायक हो तो ही ना । आदरणीय नीरज जी आप ने लिख ही इतना प्रशसंनीय है कि मात्र तारीफ के हम और कुछ सोच ही नहीं सकते । भविष्‍य में अपना प्‍यार ऐसे ही हम तक पहुँचाते रहे । अग्रिम धन्‍यवाद सहित । एल आर कपूर

    ReplyDelete
  9. बहुत आभार नवीन जी, गौरव भाई, moonstar जी.

    ReplyDelete
  10. इतनी उम्दा रचना को पढ़ कर निशब्द हो जाना भी जायज है|.................

    सचमुच बहुत हही सुंदर कविता है नीरज जी....

    मेरे ओंठों पर ओंठ तेरे तो धरा कम्पन जायज है.............

    तू हो मेरे आलिंगन में जो तो धरती का फटना जायज़ है......................

    कितनी लाइन्स कोट करूँ भाई.......मज़ा आ गया

    ReplyDelete

प्रशंसा नहीं आलोचना अपेक्षित है --

Featured Post

मैं खता हूँ Main Khata Hun

मैं खता हूँ रात भर होता रहा हूँ   इस क्षितिज पर इक सुहागन बन धरा उतरी जो आँगन तोड़कर तारों से इस पर मैं दुआ बोता रहा हूँ ...